लेमा गार्डन राजीव आवास योजना के आवासों का लाटरी पद्धति से होगा आवंटन
जबलपुर दर्पण। लेमा गार्डन स्थित राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों के आवंटन प्रक्रिया निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में टीम के सभी सदस्यों के द्वारा पूरी कर ली गई है। अब पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आवंटन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपर आयुक्त एवं योजना के नोडल अधिकारी महेश कुमार कोरी ने बताया कि लेमा गार्डन, गोहलपुर में राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों के पात्र हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से आवंटन करने दावा आपत्ति उपरांत दिनांक 13 अप्रैल को अंतिम सूची का प्रकाशन कर लिया गया है, जिसका अवलोकन हितग्राही कार्यालय कलेक्टर, नगर निगम मुख्यालय, आवास योजना कार्यालय, संभागीय कार्यालय क्र. 6, 7 व 14 के सूचना पटलों पर कर सकते है। उन्होंने बताया कि लाटरी से हितग्राही चयन का कार्यक्रम दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 09:30 बजे से महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (एम.एल.बी. स्कूल), जबलपुर में किया जायेगा। श्री कोरी ने संबंधित आवेदकों से निवेदन किया है कि वे स्वयं अथवा दिव्यांग होने पर विशेष परिस्थिति में अपने सहयोगी को कार्यक्रम में साथ ला सकते हैं।