निरंकारी मिशन के 272 शिविरों में हुआ महारक्तदान

जबलपुर दर्पण। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से संत निरंकारी मंडल ब्रांच, जबलपुर में मानव एकता दिवस के अवसर पर बाबा गुरुवचन सिंह की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जबलपुर संत निरंकारी सत्संग भवन में 24 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से ही रक्तदान हेतु अत्याधिक उत्साहित सेवादार भाई बहिन व साध संगत रजिस्ट्रेशन करा रहे थे, उसके उपरांत रक्त संग्रहण करने हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल, एल्गिन अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम उपस्थिति थी। डॉक्टरों द्वारा उत्साहित भक्तो की उचित जाँच के उपरांत रक्त एकत्रित किया गया। जबलपुर में 22वां रक्तदान शिविर है इस शिविर में 210 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर में जबलपुर के कलेक्टर डॉ . इल्लैया राजा टी का भी आगमन हुआ जिन्होंने संत निरंकारी मंडल की प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने में सतीश आसवानी, आनंद कोष्टा, बहिन भावना, बहिन सीमा आदि सेकड़ो विशेष योगदान रहा।



