सिहोरा के उल्दना मोड़ पर हाईवा एव महिंद्रा पिकअप में भीषण भिंडत,22 वर्षीय ड्रा की घटना स्थल पर मौत,हेल्पर गंभीर रूप से घायल

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। थाना अंतर्गत आज सुबह 5 बजे महिंद्रा पिकअप व हाईवा की भीषण भिंडत में महिंद्रा पिकअप चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई वही साथ में परिचालक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सिहोरा अस्पताल में चल रहा है। सिहोरा थाना प्रभारी ग्रीस धुर्वे से मिली जानकारी अनुसार आज प्रात: 5 बजे के आस पास नेशनल हाईवे 30 उल्दना मोड़ पर कटनी की ओर से आ रही महिंद्रा पिकअप वाहन क्र एमपी-28-जी-5540 को जबलपुर से सिहोरा तरफ आ रहे तेज रफ्तार हाईवा क्र एमपी-20-एचबी 5863 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आमने सामने की दोनों वाहनों में भीषण भिंडत हो गई जिससे महिंद्रा पिकअप चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वही अन्य गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सिहोरा के शासकीय अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना पर पहुंच कर दोनो वाहनों को क्रेन की मदद से अलग कराकर क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ के किनारे खड़ा कराया गया वहीं घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया जहा संतोष सिलाटे पिता विस्सर लाल सिलाटे उम्र 22 निवासी छिंदवाड़ा को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर रूप से घायल पवन नावलेकर पिता रघुवीर नावलेकर उम्र 22 का इलाज जारी है पंचनामा कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा गया वही घटना के बारे में जांच की जा रही है और हाईवा के फरार चालक की तलाश की जा रही है।



