आवासीय पट्टे की समस्या को लेकर कलेक्टर को सोपें आवेदन

जबलपुर दर्पण। भेडाघाट में एक लंबे समय से आवासीय पट्टे की समस्या को लेकर कलेक्टर टी इलैया राजा से इस समस्या को लेकर दीदी वंदना आनंद , ज्योति राजेश एवम अन्य लोगो ने लगभग सौ आवेदन पत्र सोपे गए है जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र जांच कर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया गया है
एक लंबे समय से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 300 मीटर के दायरे में निर्माण पर रोक है जिससे यहाँ वर्षो से निवासरत गरीबो को आवास एवम अन्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है ! परिवार निरन्तर बढ़ रहा है और कच्चे मकानों में रहने को लोग मजबूर है ! कई घर ऐसे भी जहा छमता से अधिक लोग मजबूरी में निवास कर रहे है ! प्रधानमंत्री आवास योजना , रोजगार को बढ़ाने य खोलने से अनेक लोग लोन य अन्य मदद नही ले पा रहे है ! भेडाघाट के आसपास भी शासकीय भूमि पड़ी हुई है ! यदि लोगो को वही का पट्टा मिल जाये तो सरकार की योजना और गरीबो के मकान का सपना साकार हो जाये ! पट्टा मिलने से गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ और रोजगार के साधन उपलब्ध हो जायेगे ! इस विषय पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र हल करने का आश्वासन लोगो को दिया गया है।



