“पाटन” कटरा मोहल्ला में क्राईम ब्रांच एव पाटन पुलिस की सयुक्त छापेमारी,दो सट्टेबाज को रंगे हाथों दबोचा,मुख्य सट्टेबाज फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। क्राईम ब्रांच एव पाटन पुलिस की सयुक्त छापेमारी में पाटन नगर के कटरा मोहल्ला में चल रहे सट्टे के ठिकाने पर दाबिस देते हुए दो सटोरिए गिरफ्तार किए जबकि सट्टे का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया। पाटन थाना प्रभारी इकबाल खान से मिलीं जानकारी अनुसार 25 अप्रैल 2022 दोपहर 2 बजे क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की पाटन कटरा मोहल्ला निवासी अरविंद दुबे के मकान में लाखों रुपए का सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर दाबिस दी गई जहा अरविंद दुबे एव मुकेश राठौर को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नगद 21030 रुपए साथ ही 7 मोबाइल,अन्य सामग्री जप्त करते हुए दोनो आरोपियों को थाने लाकर सघन पूछताछ की गई जहा आरोपियों ने बताया की सोनू राठौर के लिए काम करते है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।




