चरगवाँ थाना अंतर्गत 4 वर्षीय मासूम की तेज रफ्तार महिंद्रा स्कार्पियो की टक्कर से मौत

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। चरगवाँ थाना अंतर्गत तेज रफ्तार महिंद्रा स्कार्पियो सवार चालक ने 4 वर्षीय मासूम को टक्कर मारकर बच्चे को गम्भीर रूप से घायल कर दिया पुलिस द्वारा घायल बच्चे को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहा डाक्टर द्वारा इलाज के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
चरगवाँ थाना प्रभारी विनोद पाठक से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 25/04/22 के करीबन 06/40 बजे शाम को शनि मंदिर के पास आयुष पिता दशरथ झारिया उम्र 04 साल निवासी ग्राम केदारपुर खेल रहा था तभी गोटेगांव तरफ से एक लाल रंग की स्कार्पियो गाडी क्र.MP20CG5496 का चालक तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुये लाया और आयुष झारिया को टक्कर मार दी टक्कर लगने से बच्चा गाड़ी में आगे फस गया और कुछ दूरी तक गाड़ी में घसीटते हुए चला गया आस पास खड़े लोगो ने गाडी रोकने का चिल्लाया तब भी स्कार्पियो के ड्राईवर ने गाडी नही रोकी और भागने का प्रयास किया गाड़ी की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको मुँह,हाथ,पैर,चेहरा,सिर में गंभीर चोटे आयी है। स्कार्पियो गाडी वाला गाडी लेकर भाग गया। बच्चे को पुलिस एव ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया जहा डाक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की शिकायत पर अप.क्रं- 121/2022 धारा 279, 337 भादवि मामला दर्ज कर चंद घंटों में फरार चालक व महिंद्रा स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया। पंचनामा कार्यवाही कर बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा गया।




