माढ़ोताल पुलिस ने दो गांजा तस्करो को दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। माढ़ोताल थाना प्रभारी श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा से मिली जानकारी अनुसार दिनॉक 25-04-2022 की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कठौंदा प्राथमिक शाला स्कूल के पास एक युवक पिठ्ठू बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है सूचना पर एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी कठौंदा प्राथमिक स्कूल के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ केवट उम्र 20 वर्ष निवासी उजार पुरवा,वर्तमान पता चमन नगर ,माढ़ोताल का बताया जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी पालिथीन के पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। वही एक अन्य मामले में सूचना मिली की एक युवक थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए मादक पदार्थ को बेचने की फिराक में पाटन वायपास में खड़ा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी पाटन वायपास में मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अक्षय जसवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे किराये का मकान माढ़ोताल का बताया,तलाशी लेने पर पालीथीन के पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।



