हिन्द मजदूर सभा ने निकाली रैली

जबलपुर दर्पण।”हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते” के नारो के साथ हिंद मजदूर सभा द्वारा विशाल रैली मई दिवस के अवसर पर रांझी बड़ा पत्थर अंबेडकर चौक से होते हुए दर्शन सिंह तिराहे पर आम सभा के रूप में परिणित हुई रैली में खमरिया, व्हीएफजे, जीसीएफ, एमईएस के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया,
आम सभा को हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव कॉमरेड नेम सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार चाहे प्रदेश की हो या केंद्र की यह सरकारें सरकारी उपक्रमों को बेचकर देश के उद्योगपतियों और पूंजी पतियों को सौपना चाहती है जिसके कारण देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ,शिक्षा का व्यापारी करण, स्वास्थ्य का व्यापारीकरण ,बेतहाशा बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान है, नए कर्मचारियों की पेंशन बंद है, सामाजिक सुरक्षा के नाम पर मजदूर वर्ग की कोई भी जवाबदारी सरकार निभाने में समर्थ नहीं है ,ऐसी विषम परिस्थितियों में आज हम मजदूर दिवस मना रहे हैं ,सभा को खमरिया से पुष्पेंद्र सिंह ,सुनील श्रीवास्तव ,अमरीश सिंह ,शरद बोरकर ,आदि श्रमिक नेताओं ने संबोधित किया ,साथ ही आने वाले समय पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया ,रैली में सीमेंद्र रजक, डीपी थापा, प्रभात रंजन यादव ,मनीष मलिक ,आनंद कुमार ,असीम दुबे, वीरेंद्र साहू ,नितेश सिंह, संजय नायक, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे l



