भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर ने की तुरंत कार्यवाही

जबलपुर दर्पण। सिद्ध बाबा वार्ड में पानी की समस्या को लेकर को भाजपा झूग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर ने पत्र के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी गई थी। जिसमे निगम कमिश्नर अशीष वशिष्ट ने तुरंत कार्यवाही करते हुए। आज नगर निगम जल विभाग अधिकारियों को बल्दी कोरी की दफाई निरीक्षण करने के लिए भेजा जल विभाग के अधिकारियो ने जगह का जायजा करते हुए पाइपलाइन का नाप लिया। जिसमें दीपक नाहर की लालमिट्टी जॉन क्रमांक 9 के जल प्रभारी मनोज पटेल से बात हुई उन्होंने बताया कि बुधवार से मोटर पंप पाइपलाइन एवं पानी की टंकी की सुविधा सिद्ध बाबा वार्ड बल्दी कोरी की दफाई के नागरिकों को दी जाएगी। साथ में बूथ अध्यक्ष कन्हैया राजपूत जी के घर से कमलेश धुर्वे,एवं बूथ अध्यक्ष संतोष डेनी के घर एवं सुधीर धुर्वे जी के घर तक की पानी की पाईप लाइन का नाप करवाया गया। जिसमे मंडल अध्यक्ष योगेश लोखंडे ,वार्ड संयोजक सर्वेश त्रिपाठी ,राजा सोनकर , शरद चौधरी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।



