जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पमरे द्वारा बिजली घरों में आपूर्ति के लिए माह अप्रैल में एक हजार रैक से ज्यादा की कोल अनलोडिंग

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेलवे सभी बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की मुख्य आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। पमरे द्वारा प्रदेश के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के लिए माल यातायात में कोयले की लोडिंग/अनलोडिंग के लिये अहम भूमिका निभाई जा रही है। पमरे द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के शरुआत में ही माह अप्रैल 2022 में माल यातायात कोल की 1048 रैक अनलोडिंग और 87 रैक कोल लोडिंग की गई है। ज्ञात है कि पमरे द्वारा वर्ष 2021-22 में कोल माल यातायात में 9993 रैक कोल अनलोडिंग और पिछले वर्ष 2020-21 में 7515 रैक कोल अनलोडिंग की तुलना में 2478 रैक कोल अनलोडिंग अधिक की गई थी।



