छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के पारंपरिक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने हेतु एनएसयूआई जबलपुर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी छात्र नेता प्रतीक गौतम के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पत्रिका संचालक उच्च शिक्षा विभाग को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की।
एनएसयूआई जिला पूर्व उपाध्यक्ष अदनान अंसारी छात्र नेता प्रतिक गौतम ने बताया कि कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव कराए जाने का प्रावधान है परंतु पिछले 4 वर्षों से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव एवं कारोना काल के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। इस वर्ष भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सितंबर माह में छात्र संघ चुनाव कराए जाने हेतु अपने वार्षिक कैलेंडर में तिथि घोषित की गई थी परंतु अभी तक मध्य प्रदेश के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की गई है, पूर्व में कारोनाकाल के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए थे परंतु इस बार करोनाकाल भी समाप्त हो गया है और महाविद्यालय भी अपनी पूर्ण क्षमता से शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं तथा पूरे मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव भी आयोजित कराए गए है। अब छात्र संघ चुनाव टालने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
छात्र संघ चुनाव आयोजित कराए जाने से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं छात्रों द्वारा प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले हजारों रुपए का छात्रसंघ शुल्क सांस्कृतिक शुल्क एवं अन्य शुल्कों का उपयोग भी छात्रों की सुविधा हेतु तथा महाविद्यालय के विकास में उपयोग हो पाता है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल बघेल, एजाज अंसारी, लकी उसरेटे, शफी खान, विशाल कोरी, सैफ मंसूरी,शरद बर्मन, वाजिद अनवर, अमन गौतम,शादाब अली, आयुष, हर्ष आदि उपस्थित थे।



