विश्व एड्स दिवस में अवसर पर

केन्द्रीय जेल जबलपुर में आयोजित स्वास्थ्य सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मान्नीय श्री राजीव कर्महे सदस्य-सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मान्नीय श्री उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी जिशान खान, जितेन्द्र मोहन धुर्वे, मोहम्मद जिलानी एवं नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डॉ. धीरज दवण्डे, सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ. अमिता जैन, डॉ. राजेश झारिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्यारतन बरकडे एवं उनकी टीम की उपस्थिति में आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर बंदियों के हितार्थ केन्द्रीय जेल जबलपुर में स्वास्थ्य सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम द्वीप-प्रज्ज्वलन एवं मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व वंदना के साथ हुआ। शिविर में उपस्थित डॉ. धीरज दवण्डे द्वारा एड्स रोग की एतिहासिक पृष्ठभूमि एवं संक्रमण तथा बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। सहायक जेल अधीक्षक हिमांशु तिवारी द्वारा जेल में संचालित प्रिजनर्स लीगल एड क्लीनिक में किये जा रहे कार्यो के बारे में बतलाया गया। सचिव उमाशंकर अग्रवाल द्वारा शिविर की रूपरेखा एवं बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों के बारे में बतलाया गया। सदस्य-सचिव राजीव कर्महे द्वारा राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को बंदियों का निकटतम मित्र बतलाया गया। शिविर के दौरान जेल बंदी आर्केस्ट्रा टीम द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक टीम द्वारा 119 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा शिविर के दौरान लगभग 72 बंदियों की स्क्रीनिंग व जॉंच भी की गई।
शिविर के अंत में जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर द्वारा शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मान्नीय अतिथिगण का आभार प्रदर्शन किया गया। शिविर का आयोजन उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, जेल चिकित्सक डॉ. लक्ष्मण शाह, लेब टेक्निशियन श्री शारदा पटेल, काऊसंलर रेडक्रॉस सोसायटी तेज सिंह ठाकुर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ।



