ऊर्जा मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्युत अभियंताओं किया पुरस्कृत

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेशकी समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’पर केन्द्रिदत तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जबलपुर में पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी व तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वि़ुत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी श्री मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी एवं समस्त विद्युत कंपनियों के चुनिंदा अभियंता व तकनीकी कार्मिक उपस्थित थे।



