सिहोरा नगर की साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई अधिकारियों की नजरो से देखने पर सिहोरा नम्बर वन

जबलपुर दर्पण नप्र सिहोरा। जिला मुख्यालय से लेकर नगर पालिका परिषद तक तहसील कार्यालय क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत तक चल रहा है सफाई अभियान। जिला अधिकारी के आदेशों का नही हो रहा पालन वार्डो की सफाई हो जाये यही बहुत बड़ी बात। जबकि नगर पालिका परिषद सिहोरा में देखा गया है कि जहाँ पर सबसे ज्यादा सफाई व्यवस्था होनी चाहिये। वहीँ पर अधिक मात्रा में कचरा एकत्रित कर दिया जाता हैं। और सप्ताह में दो बार नाली साफ होनी चाहिए तो 15 दिनों में एक बार सफाई की जा रही है। विगत दिनों पहले क्षेत्रीय विधायक नन्दनी मरावी सहित जन प्रतिनिधि के साथ नगर के कुछ वार्डो में भूमि पूजन किया था। और दूसरे ही दिन नाली का पानी रोड पर आकर बहने लगा। फिर भी सफाई व्यवस्था शहर में नम्बर वन हैं। यहा के कर्मचारियों को तो साफ सुथरी रोड पर झाड़ू लगाना अच्छा लगता है पर आजू बाजू में पड़ा हुआ कचरा बिल्कुल भी नहीं दिखाई देता हैं। सभी कर्मचारी रोजाना काम पर है। लेकिन नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था सप्ताह में एक ही दिन नजर आ रही हैं । जब भी वार्ड में सफाई व्यवस्था की बात की जाती हैं तो कल करा देंगे कह कर टाल दिया जाता हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में भम्रण कर निरीक्षण किया जाये तो नगर के कई वार्डो की तस्वीर सामने नजर आ जायेगी। किसी को बताने या फिर कहने की जरूरत नहीं होंगी लेकिन फिर भी नगर की सफाई व्यवस्था नम्बर वन। सिहोरा नगर पालिका परिषद के कुछ जगहों की तस्वीर ये बताने की कोशिश कर रही है की हमारा सिहोरा सफाई के मामले में नम्बर वन हैं।




