बघराजी चौकी अंतर्गत महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ,अवैध संबंधो के शक में हत्या

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कुण्डम थाने के अंतर्गत आने वाली बघेराजी चौकी में 25 अप्रैल रात 11 बजे ग्राम बघराजी चांदनी चौक में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर बघराजी चौकी प्रभारी निरीक्षक आरती मण्डलोई व कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम को मुकेश कोल उम्र 32 वर्ष निवासी बघराजी ने बताया कि वह 3 वर्ष से परिवार सहित ग्राम सिंगौदा पनागर में रहता है। उसके पिता जगदीश कोल की मृत्यु 14 वर्ष पहले हुयी थी जिसके बाद उसके चाचा अजय कोल ने उसकी मां देववती बाई कोल को पत्नी बना कर रख लिया था,चाचा अधिक शराब पी कर मां से आयदिन लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते थे चाचा के द्वारा परेशान करने की शिकायत मां उससे बताती थी। उसे अजय कोल ने फोन कर बताया कि तुम्हारी मां की मृत्यु हो गयी है। जानकारी मिलने पर वह अपनी पत्नी को लेकर रात में बघराजी आया,मां देवबती कोल उम्र 46 वर्ष कमरे के अंदर मृत हालत में पड़ी थी जिसके नाक-ओंठ,दाहिने गाल,दोनों हाथों की कोहनी,सीने तथा सिर में अंदरूनी चोटें लगीं थीं मुंह से खून निकल कर सूख गया था। उसकी मां देवबती बाई की मृत्यु सिर एवं शरीर में आयी गम्भीर चोटों के कारण हुयी होगी। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पति अजय कोल आये दिन शराब पीकर देववती से गाली गलौच करता था। यही बात मृतका के बेटे ने भी पुलिस को बताई पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच पर अपराध पंजीबद्ध कर संदेही को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया कि पत्नि देववति के दूसरे आदमी से अवैध संबंध होने के शक में उसने मसाला पिसने वाली लुढ़िया से कई बार मारकर हत्या कर दी और घर का सामान बिखरा दिया था ताकि उस पर शंका न हो प्रकरण मे आरोपी अजय कोल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।



