नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
देश विरोधी बयान देने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज हो एफआईआरः जालमसिंह पटेल
नरसिंहपुर। पूर्व राज्यमंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कड़ी कार्यबाही करने की मांग की है। विधायक श्री पटेल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने देश की छवि खराब करने वाला बयान दिया है। उनका बयान देश विरोधी है कोरोना काल में कांग्रेस ने भय का माहौल निर्मित किया। उक्ताशय से सम्बंधित ज्ञापन में आरोप लगाते हुए श्री पटेल ने श्री कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। विधायक श्री पटेल ने कहा कि पूरा देश चाइनीज वायरस कोरोना का सामना कर रहा है ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ देश में आग लगाने और चीन से फैले वायरस को भारतीय बताने का षड्यंत्र रच रहे है। देश के खिलाफ उनके इस षड्यंत्र के खिलाफ भाजपा नरसिंहपुर ने पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की। कमलनाथ जी “इण्डियन कोरोना वायरस” बोलकर आपने भारत माता के साथ साथ देश की सवा अरब जनता का अपमान किया है। सारी दुनिया जानती है कि कोरोना वायरस चीन से निकलकर दुनिया भर में फैला है। चीन से निकले इस कोरोना वायरस की महामारी से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में परेशान है। लेकिन आपके द्वारा इसे इंडियन कोरोना कहकर दुनिया के सामने आपने भारत की छवि खराब की है। उस चीन से आपके और काँग्रेस के क्या सम्बंध है वो पूरा देश जानता है। इस ज्ञापन सोपते समय पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक दुवे , पूर्व मण्डल अध्यक्ष बंटी सलूजा ,अजय साहु ,अभितेन्द्र नारोलिया आदि उपस्थित रहे l उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी l