वन परिक्षेत्र अधिकारी बरगी की उदासीनता के चलते:5 वर्षीय चीतल की अकारण मौत

जबलपुर दर्पण बरगी नप्र। आज सुबह बरगी वन परिक्षेत्र में एक घायल चीतल की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अमले को दी 5 वर्षीय घायल चीतल को समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। बरगी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह ग्रामीण नहर से पानी भरने के लिए गए थे तभी उनको नहर में बहता हुआ चीतल दिखा ग्रामीणों द्वारा घायल चीतल को नहर से बाहर निकाल कर तत्काल इसकी सूचना बरगी वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा बिसेन को दी गई। ग्रामीणों ने बार बार अधिकारी को कॉल किया तब जाकर दो घण्टे से अधिक समय के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं घायल चीतल की जानकारी जबलपुर वन विभाग के अमले को दी उसके चंद मिनट पहले चीतल ने दम तोड दिया। जबकि घटना स्थल से सालीवाड़ा मात्र 10 मिनिट की दूरी पर है और वन परिक्षेत्र अधिकारी को आने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा बिसेन की उदासीनता के चलते 5 वर्षीय चीतल की अकारण ही मौत हो गई। गांव वालो के अनुसार चीतल पानी पीने नहर में आया होगा और अनबैलेंस होने के कारण नहर में गिरने से घायल हुआ होगा




