जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर निगम के प्रत्येक ज़ोन ऑफिस में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

जबलपुर दर्पण। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कार्ड बनाने से छूटे परिवारों को त्वरित गति से कार्ड बनाने के लिये आदेश निकाला है जिसके तहत इस पूरे सप्ताह दिनाँक 9 मई से 14 मई 2022 तक नगरनिगम के प्रत्येक ज़ोन ऑफिस में आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगें । जो भी पात्र परिवार अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड किसी भी कारण से नही बनवा पाएँ वो अपने पास के नगरनिगम ज़ोन ऑफिस में अपने साथ आधार कार्ड, राशनकार्ड, परिवार समग्र आईडी, संबल कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर को ले जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है।



