गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ग्रंथि को है जान का खतरा, की शिकायत

जबलपुर दर्पण। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ग्रंथि प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी रुकमणी बरात घर के मालिक घनश्याम दास जनवाणी द्वारा गुरुद्वारा मझोली श्री गुरुद्वारा सेवा समिति गुरुद्वारा मजबूरी रोड पर स्थित है जिसके बाजू में रमन पैलेस बारात घर जो कि गुरुद्वारे की दीवाल से लगा हुआ है जिसमें बरात लगते समय भारी चिल्ला सपोर्ट होती है 24:00 तक डीजे बचता है जिससे ग्रंथि सेवादार कीर्तनी सो नहीं पाते तथा गुरुद्वारे के सामने अवैध पार्किंग बीड़ी गुटखा तंबाकू शराब की बोतलें आदि फेंकी जाती हैं रुकमणी पैलेस के संचालक को हजारों बार निवेदन किया गया तू वह नहीं माने की शिकायत अनुभाग अधिकारी सिहोरा को 2 दिन पहले की गई थी पश्चात अखबार में खबर छपने के बाद दूसरे दिन जब जनवाणी ने गुरुद्वारे के ग्रंथी प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत दोबारा सिहोरा थाना प्रभारी एवं अनुभाग अधिकारी को की गई और कार्यवाही की मांग की।



