माताएं हुई मां जानकी सेवा सम्मान से पुरस्कृत

जबलपुर दर्पण। सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर धनवंतरी नगर में मां सीता का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया गया।आयोजन राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी के मुख्यातिथ्य, वरिष्ठ समाजसेवी वंदना आनंद की अध्यक्षता तथा के. के.शुक्ला के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। प्राकट्योत्सव के अंतर्गत माता सीता के पूजन अर्चन ,हवन,आरती और भंडारे के साथ ही विगत 70 वर्षों से सीताराम की सेवा में सतत् संलग्न धर्मनिष्ठा की प्रतिमूर्ति माता जी अंशू मिश्रा व माता जी मीना शुक्ला को मां जानकी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ . श्रद्धा तिवारी ने माता जानकी को श्रृष्टि का आधार बताते हुए मुक्ति के लिए उनकी भक्ति को सर्वोत्तम साधन बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष वंदना आनंद ने संस्कारधानी जबलपुर में मां सीता प्राकट्योत्सव के शुभारंभ पर आयोजकों को साधुवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन के के शुक्ला ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. एच.पी. तिवारी ने किया। इस अवसर पर सतीश दुबे,बलराज सिंह,उर्मिला गांधी, सावित्री विश्वकर्मा, लता मिश्रा, लक्ष्मी शंकर तिवारी, सीमा चौबे व आकांक्षा वर्मा सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।



