बसपा के संगठन में हो रहा बदलाव, बालाघाट से हुई शुरुआत

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष इंजि रमाकांत पिप्पल, प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी पिछले 3 दिनों से जबलपुर संभाग के दौरे पर हैं, जो संभाग के हर जिले का दौरा करने के बाद जबलपुर में संभाग के बडे नेताओं से रायसुमारी करने के बाद, कई जिलों में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रीय कार्यकर्ताओं को बडी जबावदारी दे रहे हैं, आज बालाघाट में सबसे पहले संगठन में बदलाव किया गया, बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजि रमाकांत पिप्पल ने आज बालाघाट में तीन नये जिला प्रभारीयों सहित जिला संगठन की घोषणा की जिसमें जिला प्रभारी बालाघाट मुकेश बौद्ध, दीपक मेशराम, खेमराज हिरणखेडे, को बनाया गया, जिला अध्यक्ष बालाघाट सचिन बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह पंचेशवर, जिला महासचिव राजपाल उके, जिला कोषाध्यक्ष जयचंद भोतेकर, जिला सचिव इकबाल कुरैशी, जिला संयोजक बी वी एफ.किशोर मेशराम को बनाया गया, इसके साथ ही सिवनी जिला प्रभारी के पद पर इंजी महेंद के नाम की घोषणा की गई. जबलपुर जिले में दो प्रभारी राकेश चौधरी एवं इंजी सुभाष मरकाम के नाम पर मुहर लगी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणाओं पर बसपा के प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी, उमाकांत बंदेवार, एड लखन अहिरवार, राकेश समुंदरे, मो.असगर सिद्धगी, दिनेश कुशवाहा, डॉ सतपाल सिंह, डोमन लाल, इंदर सिंह उइके, उदय सिंह, गयानेशवर गजभिये, सहित जबलपुर संभाग के नेताओं ने हर्ष प्रेषित करते हुये सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी है।



