रिश्वतखोर पटवारी हुआ निलंबित

जबलपुर दर्पण। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अनुविभाग अधिकारी राजस्व मण्डला द्वारा रिश्वतखोर पटवारी प्रदीप कुमार सैयाम को निलंबित कर दिया गया है। 13 मई को मोबाइल व्हाटसप पर एवं 14 मई को प्रकाशित समाचार पत्र के आधार पर प्रदीप कुमार सैयाम पटवारी हल्का नंबर 70 रा.नि. मण्डला तहसील मंडला को निलंबित किया गया है। 13 मई 2022 को लोकायुक्त जबलपुर के द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर मुख्य आरोपी बनाया था। प्रदीप कुमार सैयाम पटवारी हल्का नंबर 70 तहसील कार्यालय मंडला को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील के नियम 1966 के नियम 9(1)(ख) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सैयाम पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मंडला नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, लेकिन सवाल यह है कि उक्त पटवारी फरार है जिसकी तलाश जारी है। अब यह पटवारी तहसील कार्यालय में कब आमद देगा किसी को नही पता।



