विश्व परिवार दिवस पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गढ़ा में डॉ अभिलाष पाण्डे ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जबलपुर दर्पण नप्र। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गढ़ा जबलपुर के सौजन्य से विश्व परिवार दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए, डॉ अभिलाष पाण्डे,राज योगिनी बी के भावना बहिन,बी के मीना बहिन,कुमारी शशि चड्डा बहिन, देशकुमारी चड्डा,पंडित ओमप्रकाश चौबे आयोजन में डॉ अभिलाष पाण्डे,रेल्वे बोर्ड सदस्य,ने कहा कि परिवार मात पिता भाई बहिन,और समाज से बनता है बच्चे परिवार से ही संस्कारित बनते हैं। बड़े, बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है। जिस परिवार में बड़ों का आदर सम्मान होता है वहाँ सुख शांति अवश्य होती है। राज योगिनी बी के भावना बहिन ने कहा कि आज समग्र विश्व के परिवार विखंडन की तरफ जा रहे हैं इसका प्रमुख कारण आध्यात्मिकता का अभाव है। आत्मिक दृष्टि और सद्गुण देखने की समझ से परिवार बिखराव से बच सकता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाऐं और राजयोग के माध्यम से अपनी आत्मिक उन्नति के साथ-साथ संपूर्ण परिवार की उन्नति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का सेवा कार्य बहुत सराहनीय हैं। मैं बहुत लम्बे समय से संस्था को जानता हूँ बी के मीना बहिन कुमारी शशि चड्डा बहिन,मंचासीन रहे। आयोजन में अतुल चौरसिया,एवं हुक्कू बर्मन एवं विक्रांत गोयल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आराधना बहन द्वारा कमेंट्री के माध्यम से राज योग का अभ्यास कराया गया और गहन शाॅ॑ति की अनुभूति कराई गई। संचालन बी के प्रिया बहिन ने किया। कार्यक्रम का समापन गढ़ा सेवा केंद्र की शिक्षिका मीना बहन द्वारा प्रसाद वितरण के साथ हुआ।



