हत्या करने की नीयत से फायर करने वाले अज्ञात मोटर सायकिल सवार हमलावर पकड़े गये

जबलपुर दर्पण। थाना गोहलपुर में रात्रि बधैया मोहल्ला में एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल अवस्था में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रावेंद्र गुप्ता उर्फ रवि उम्र 24 वर्ष निवासी कृष्णा नगर थाना गोहलपुर ने बताया कि वह फल का ठेला लगाता है 2014 के पूर्व उसके पिताजी बधइया मौहल्ला में गगन यादव के मकान में किराए से रहते थे इसलिए बधैया मोहल्ला में उसका आना जाना है रात्रि लगभग 12 बजे वह गगन यादव के मकान के पास शिव मंदिर के बगल में रखे गणेश जी के पंडाल के सामने कुर्सी में बैठा था उसके साथ बड़े भाई वीरेंद्र गुप्ता तथा गगन यादव एवं 4-5 साथी बैठे थे रात्रि लगभग 2/45 बजे एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति आये तथा गणेश पंडाल से सटा कर गाड़ी खडी किए मोटर साइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति ने मोटर साइकिल में बैठे-बैठे पिस्टल निकालकर उसके तरफ फायर कर दिया जिससे उसे पीठ में गोली लग गयी, गगन यादव ने चिल्लाया तो दोनों काली माई मंदिर तरफ भाग गए, मोटर साइकिल सवार ने जान से मारने के लिए उस पर गोली चलाई है मारने वालों को वह नहीं पहचानता है। रिपोर्ट पर धारा 307,34 भादवि तथा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल ंिसह बघेल के नेतृत्व में क्र्राईम ब्राचं एवं थाना गोहलपुर की टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुये यश दुबे पिता चंद्रकांत दुबे उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर नगर माढोताल एवं बंटू उर्फ सरल मिश्रा पिता वशिष्ठ मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी विश्वकर्मा कालोनी माढेाताल, राजा अहिरवार उर्फ्र राजा पेपर पिता विष्णु प्रसाद अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी आईटीआई माढेाताल, सत्तेन्द्र उर्फ सत्तू पिता शंकर लाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी जगदीश अखाडा के पीछे लार्डगज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो यश दुबे ने बताया कि वारिश मिश्रा की गगन यादव से पुरानी रंजिश चल रही है, वारिस मिश्रा के कहने पर वह वारिश मिश्रा के साथ मोटर सायकिल में बैठकर गया था, दूसरी मोटर सायकिल में राजा अहिरवार एवं सतेन्द्र साहू थे, वारिस मिश्रा ने पिस्टल से फायर किया उसने भी फायर किया लेकिन उसकी पिस्टल से गोली नहीं चली, फायर करने के बाद मोटर सायकिल से तेजी से भाग गये थे। यश दुबे से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, राजा अहिरवार से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल तथा बंटू मिश्रा से 1 मोटर सायकिल एवं 1 चाकू जप्त करते हुये पकड़े गये आरोपियों से और साथियों के सम्बंध में सघन पूछताछ की जा रही है। आरोपी वारिश मिश्रा एवं अन्य साथियों की तलाश जारी है।