राशन वितरण में सेल्समैन पर मनमानी करने के आरोप

डिंडौरी/शाहपुर दर्पण। जिले के जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में स्थित उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर मनमानी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप लगाया गया कि गरीब परिवारों को मिलने वाला सस्ता राशन कार्ड धारी परिवारों को नहीं मिल पा रहा है,जबकि शासन ने कुछ दिनों पूर्व अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण का शुभारंभ किया था, जिसमें जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे ,बावजूद इसके ग्राम पंचायत के ज्यादातर गरीब परिवार के लोगों को सेल्समैन की लापरवाही के चलते राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मुफ्त मिलने वाला राशन माह नवम्बर एवं दिसम्बर का सेल्समैन द्वारा ग्रामीणों के घर घर जाकर मशीन में लोगों के थमम्म लगाने के बाद भी वितरण नहीं किया गया था। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी कि गई,बावजूद न गरीब परिवारों को उक्त महीनों का राशन मिला और न ही तथा कथित सेल्समैन पर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए चाहे जितनी भी जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित करे, पर आदिवासी बाहुल्य जिले में जिम्मेदार लोग योजनाओं पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।