असुरक्षित लगे हाइटेंशन लाइन से टकराया लोहे की छड़, बड़ा हादसा होते-होते टला

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना अंतर्गत बुड़रूखी गांव में असुरक्षित लगे हाइटेंशन लाइट की चपेट में आने से कल शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे युवक बुरी तरह सुलझ गया। अचानक हुई घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से गंभीर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि आदिवासी मोहल्ला के मुख्य मार्ग के किनारे एक हितग्राही के पीएम आवास का निर्माण कार्य चल रहा था, कार्य करने का ठेका पास के गांव के ठेकेदार द्वारा लिया गया था। कार्य में लगे मजदूर घटना से अनजान ढलाई के लिए छत में लोहे की छड़ बिछा रहे थे, उसी दरमियान अचानक लोहे कि छड़ हाईटेंशन लाइट से टकरा गया, जिससे युवक तेज झटकों के साथ निर्माणाधीन छत से नीचे गिर गया, घटना में युवक को गंभीर चोट आई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में उज्जवला योजना के तहत गांव गांव में बिजली पहुंचाने के लिए हाईटेंशन तार खिंचा गया था, आरोप है कि इसी क्रम में सर्वे के आधार पर तार लगाने की वजह ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक सैकड़ों घरों के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइट खींच दी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगाए गए दर्जनों खंभे क्षतिग्रस्त हैं, हाईटेंशन तार के नीचे खींचे जाने वाली सुरक्षा गार्ड भी नहीं लगाई, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो ना सामने आ रही है।



