लोकसभा में तीन आपराधिक संहिता विधेयक पारित होने पर सुमित्रा बालमीकि ने जताया प्रधानमंत्री जी आभार
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बालमीकि ने लोकसभा से पारित तीन न्याय संहिता विधेयक पर राज्यसभा में अपने उदबोधन में कहा के भारत की आपराधिक न्याय व्यवस्था अंग्रेजों कि एक ऐसी देन है जिसने पिछले देढ़ सौ वर्षों से अधिक समय से देश में अव्यवस्था और लाचारी का एक ऐसा जाल बुन रखा था जिस्से न्याय की आस रखने वाले पीड़ितों का भला होने के जगह शोषण होता रहा,, जिन कानूनों के कारण आज तक भारत के एक बहुत बड़े तबके को न्याय के इंतेजार में हाशिये पर रहना पड़ा आज मोदी सरकार उन्हें सम्मान देते हुए ये तीन कानून लेकर आई है, श्रीमती बालमीकि जी ने आगे कहा के मैं उस कमजोर पीड़ित, शोषित, व्यक्ति का हाथ पकड़ कर ये भरोसा दिलाना चाहती हूं के अब मोदी सरकार उनके साथ है, महिलाओं को अपने ऊपर किये गये अत्याचारों की शिकायत करने से अब डरने की ज़रूरत नही है, क्योंकि अब मोदी सरकार उनके साथ है, अंत में उन्होंने इस विधेयक का समर्थन करते हुए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं देश के यशश्वी ग्रह मंत्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त किया।