22वी अखिल भारतीय एसोसिऐशन कान्फ्रेंस सम्पन्न
नई दिल्ली। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन ऑफ़ इंडिया की 22वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस दिल्ली में गत दिवस संपन्न हुई | इसमें देश एवं विदेश से लगभग 700 डेलिगेट्स सम्मिलित हुए | सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह ने किया, उन्होंने संगठन के महत्व को बताते हुए जिस संस्था के 5000 आजीवन सदस्य हैं वह देश की सबसे बड़ी संस्था है जो देश के होम्योपैथि के चिकित्सकों, छात्रों और अध्यापकों की तथा कॉलेज की समस्याओं के निराकरण पर सतत प्रयासरत है डॉ. अल्ताफ हुसैन उपाध्यक्ष ने संगठन की शासन एवं राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी प्रस्तुत की | इस कांफ्रेंस में कैंसर, किडनी सम्बंधित रोग पर एविडेंस बेसड होम्योपैथी में नए रिसर्च, मेंटल हेल्थ और वंडर्स ऑफ़ होम्योपैथी सहित अनेक शोध पत्रों का वाचन किया गया
मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मंडल इस कांफ्रेंस में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आर के चतुर्वेदी के नेतृत्व में गया इसमें मध्यप्रदेश से 20 चिकित्सक सम्मिलित हुए जिन में मुख्यतः डॉ सुप्रियो सरकार, डॉ राजेश गुप्ता ग्वालियर, डॉ राजेश गुप्ता जबलपुर डॉ एस एम अली उपस्थित रहे | मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय होम्योपैथिक मिशन के महानिर्देशक डॉ. सुभाष कौशिक, डायरेक्टर डॉ अनिल खुराना तथा सचिव डॉ संजय गुप्ता से सौजन्य भेंट कर मध्य प्रदेश में कॉलेज में एडमिशन की स्थिति तथा महाराष्ट्र सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी होम्योपैथी के कॉलेज में छात्रों को कुछ एलोपैथिक दवाइयां के प्रयोग की अनुमति दी जाए जिससे महाराष्ट्र की तरह यहां के कॉलेज में भी छात्रों की संख्या 100% की जा सके तथा होम्योपैथिक छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया नीट से बाहर की जाये, तथा आयुष के अंतर्गत आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी के चिकित्सकों की नियुक्तियों पर समानता का सिद्धांत लागू किया जाए जिससे होम्योपैथिक का विकास किया सकता है इस चर्चा में डॉक्टर अनिल खुराना ने अपनी सहमति जताते हुए इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार से आगे कार्यवाही किए जाने हेतु सहमति व्यक्ति की है |