महाप्रबंधक ने किया सतना स्टेशन एवं रीवा-सीधी रेल खण्ड का निरीक्षण

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेलवे में नई रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्य को तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी कड़ी में ललितपुर-सिंगरौली कुल 541 किमी की नई रेल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति बहुत तेजी से चल रहा है। जिसके अंतर्गत ललितपुर-खजुराहो (229 किमी) रेलखण्ड के मध्य कार्य पूर्ण कर कमीशन कर लिया गया है। गौरतलब है कि रीवा-सीधी (87 किमी) नई रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य पश्चिम मध्य रेल पर चल रहा है। रीवा-सीधी नई रेल लाइन परियोजना के मध्य सिलपारा, गोविन्दगढ़, बघवर, रामपुर एवं चुरहट रेलवे स्टेशन बनाये जा रहे है।
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने मुख्यालय से मुख्य प्रशानिक अधिकारी निर्माण एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर के साथ दिनाँक 25 मई को सतना-रीवा खण्ड से आगे बढ़ते हुए रीवा स्टेशन से आगे बने पुल आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) के कार्य का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक जी ने नई रेल लाइन परियोजना के रीवा से बघवर (32 किमी) रेलखण्ड पर स्थित मेजर रेल पुलों एवं आरओबी (रोड ओवर ब्रिज), टनल तथा सिग्नल प्रणाली एवं समपार फाटकों इत्यादि के चल रहे कार्य का सघन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से विस्तार से चर्चा के दौरान निर्माण में शेष कार्यो में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिसके अंतर्गत रीवा-गोविंदगढ़ नयी रेल लाइन परियोजना जिसकी लम्बाई 20 किमी का भी निरीक्षण किया। इस रेल लाइन मे चल रहे टनल के कार्य जिसकी लंबाई 3.35 किमी है तथा केनाल क्रोसिंग का भी गहनता से निरिक्षण किया।



