नबीलह खान को मिला गोल्ड मेडल

जबलपुर दर्पण। भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पूना महाराष्ट्र ने 16 मई 2022 को अपना 23 वॉ दीक्षांत समारोह आयोजित किया। जिसमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पियूष गोयल की अध्ययक्षा में कु. नबीलह खान को बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री के साथ ही गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। नबीलह खान, डॉ. नफीस खान, प्राध्यापक, कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रक्षेत्र प्रबंध विभाग, जवाहरलाल नेहरू, कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं श्रीमती इरफाना तलत, शिक्षिका केन्द्रीय विद्यालय, व्हीकल फेक्ट्री, जबलपुर की सुपुत्री हैं। नवीलह खान की स्कूली शिक्षा काइस्ट चर्च गर्ल्स सीनियर सेकन्ड्री स्कूल, जबलपुर से पूर्ण हुई है, वहां पर भी इन्होंने खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप अनेक गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल को गौरांवित किया था। ये अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजन एवं अपनी कड़ी मेहनत को देती हैं। इन्होंने बताया कि जबलपुर शहर में विकास की अपार संभावनाऐं है, ये अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुये स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करना चाहती है।



