संवेदनशील क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
आज से मिली शहर को मिलेगी स्वीमिंग पूल की सौगात
जबलपुर दर्पण। वर्षाऋतु के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी के द्वारा लगातार शहर के अनेक क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। आज उनके द्वारा संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के वीरसावरकर वार्ड में शुक्ला नगर, शिव नगर एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों एवं काॅलोनियों का सघन रूप से निरीक्षण किया गया तथा वर्षाजल निकासी की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी ने बताया कि अतिवृष्टि होने पर वीरसावरकर वार्ड के शुक्ला नगर, शिव नगर के साथ-साथ कछपुरा क्रासिंग के पीछे की बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। श्री कोरी ने कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी को अन्य संवेदनशील क्षेत्रों भी जानकारी दी जिसपर कलेक्टर ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। इसके लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रेल्वे के अधिकारियों से भी चर्चा की और वर्षा जल निकासी की व्यवस्था बनाने में सहयोग करने आग्रह किया। कलेक्टर द्वारा आज संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में 2 घंटे तक पैदल घूमकर देखा गया और निगम अधिकारियों को तत्काल वर्षा जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिये।
इसके पूर्व कलेक्टर ने संभाग क्रमांक 13 के भॅंवरताल स्थित निगम स्वामित्व की स्वीमिंग पूलों का निरीक्षण किया और पूल के आस-पास की जगहों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ सुरक्षा सहित समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी को स्वीमिंग पूल कल से चालू कराने के भी निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आज दिनांक 27 मई 2022 से शहर के नागरिकों को स्वीमिंग पूल की सौगात दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल में महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षकों की व्यवस्था कराई गयी है तथा दोनो की समय भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
निरीक्षण के मौके पर उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, अनिल बारी, आदि उपस्थित रहे।