कल्लरीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल ओवर आल चैंपियन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में संभागीय स्तर पर कल्लरीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस में जिले के अनेक स्कूलों जैसे ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, स्माल वंडर स्कूल बलदेवबाग , यश नर्सरी अधारताल इंडियन रॉक के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विक्रम जी ने की मुख्य अतिथि श्री विवेक रंजन शुक्ल क्रीड़ा भारती एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज सोनकर समाजसेवी थे, इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामकिशोर सोनी , दीपक नामदेव ,संदीप सौद्रव , सतीश पांडेय, राहुल राजपूत थे, इस प्रतियोगिता में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल ओवरऑल विजेता हुआ। इस शाला के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर इस टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर के लिए हुआ ।



