समाजसेवियों ने निर्धन नेत्रहीन कन्या का कराया विवाह

जबलपुर दर्पण। सेवा का व्रत लेकर समाजसेवी सुनील कुमार तारे बंडू, भाजपा जबलपुर महानगर मंत्री रंजीत पटेल, ज्ञानदीप स्पर्श नेत्रहीन कन्या छात्रावास के संचालक शिवेंद्र सिंह के सयोंजन में गायत्री मंदिर से निर्धन नेत्रहीन कन्या का हर्षोल्लास के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। इस अवसर पर जगत गुरु राघव देवाचार्य महाराज भी विवाह में सम्मिलित होकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया। रंजीत पटेल ने बताया की वे अपने साथियों के साथ नेत्रहीन कन्या शाला में समय समय पर ज़रूरत की वस्तुएँ उपलब्ध कराते रहे है एवं उनके सतत सम्पर्क में रहकर वर्ष के सारे पर्व भी मनाते रहते है इसी कड़ी में आज छात्रावास में झाबुआ के रहने वाली बहन सीता का विवाह रतलाम के रहने वाले नेत्रहीन भाई रमेशचंद्र के संग परिणय सूत्र में बँधवाया एवं नेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ द ब्लाइंड के सदस्यों के साथ मिलकर परिवार के सदस्य की भांति बहन को घर गृहस्थी का सामान व जनउपयोगी वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट कर अपनी बहन को धूमधाम से विदा किया। रंजीत पटेल ने समाज व सभी युवाओं से आह्वान किया है की अपनी ख़ुशियों के अवसर पर हर किसी को समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद,सहयोग करके मनायें जिससे उनकी समस्या का समाधान हो ओर आपको उनकी दुआएँ मिल सके। इस अवसर पर कुसुमलता मलिक, संतोष कुमार रुंगटा, श्रीमती ज्योति तारे, लालू जैन, सुजीत जैन,आकाश गुप्ता, शिव शंकर कपूर, अनिकेत चौरसिया, राहुल मिश्रा, प्रकाश सेन, बसंत कुमार पटेल, श्याम लाल पटेल, दीपू ठाकुर, सतीश साहू , कमल सिंह, शरद पटेल, मयंक मिश्रा उपस्थित रहे।



