500 बिस्तरों के जिला अस्पताल का हुआ शिलान्यास

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश में नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयीकरण देश के महामहिम राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद द्वारा रिमोट की बटन दबाकर किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्य मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति रहे। इसी कड़ी में जबलपुर में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल का 275 बिस्तरीय अस्पताल से 500 बिस्तरीय अस्पताल मे उन्नयन कार्य का शिलान्यास 44.78 करोड़ रुपये से किया जायेगा इसका शिलान्यास जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, कैण्ट विधायक अशोक रोहाणी , पूर्व मंत्री व पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ अमिता जैन, डॉ पंकज ग्रोवर, डॉ के के वर्मा, डॉ संजय जैन , डॉ रूमीता आचार्य, डॉ सी वी अरोरा, अजय कुरील, विजय पाण्डे, डॉ धीरज दवांन्डे, डॉ शत्रुघ्न दहिया, विकाश श्रीवास्तव, रवि शंकर कोस्टा, की उपस्थिति में डोरी खीचकर किया गया।



