पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सुहागी संभागीय कार्यालय में फोटे खाली मटके

जबलपुर दर्पण। पानी की समस्या से जूझ रहे शहर की अधिकांश वार्डों के नागरिकों का गुस्सा अब फूटने लगा है, कल चुंगी नाका में, दीनदयाल, लोहिया वार्ड में विरोध प्रदर्शन के बाद आज नगर निगम के सुहागी संभागीय कार्यालय में बडी संख्या में वार्ड क्रमांक 74,75,76,77,78 के अमखेरा, महाराजपुर, मडई, बिलपुरा की पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं सहित बडी संख्या में उपस्थित बसपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पानी आपूर्ति बंद पड़े साधनों को चालू कराने की मांग की, बसपा नेता मुन्ना यादव, आशा गोटिया के नेतृत्व में हुये विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने खाली मटके कार्यालय में फोडकर विरोध जताते हुये कहा कि, महीनों से घरों में पानी की भीषण समस्या है, नल बंद पड़े हैं अधिकारी कहते हैं कि 4000 रूपये देकर अपने घरों में नल कनेक्शन कराओ, हैंडपंप तक बनाने कोई नहीं आ रहा है, मुन्ना यादव ने बताया की नल कनेक्शन की फीस 1500 रूपये है बाकी पैसा सामाग्री के नाम पर नगर निगम जमा करा है यह गलत है, गरीब जरूरतमंदों को परेशान किया जा रहा है, वहीं आशा गोटिया ने बताया की हमारे यहां महाराजपुर, जगदंबा नगर, खैरी बस्ती की सडकें बारिश में कीचड़ से भरी रहती है, जहां चलना भी मुस्किल है, जिससे घरों से भी लोगों का निकलना मुस्किल रहता है, अधिकारी समय पर समस्याओं पर ध्यान नहीं देते जिससे आम जनता को परेशानी होती है, निगम अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी वे उपस्थित नहीं रहते हैं. बसपा नेताओं से भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने निगम प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुये, तत्काल बंद पड़े नलों के सुधार कार्य की मांग करते हुये, पानी के टेंकों को सुबह शाम बस्तियों में पहुंचाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में बसपा के एड लखन अहिरवार, नरेंद्र चौधरी, मुन्ना यादव, आशा गोटिया, विनोद अहिरवार, आशा चौधरी, शिव प्रकाश, जमुना प्रसाद, एस पी, मिश्रा, राकेश बर्मन,गेंदालाल, शशि कोल, जितेंद्र चौधरी, भारत गौंटिया, मंशाराम, रूकमणी चौधरी,विनोद प्रकाश, ज्योति गोटिया,महेंद चौधरी, राजेंद चौधरी, भारत गौंटिया, तीरथ पटेल, सहित बडी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।



