माढोताल पुलिस की तत्परता ने बचाई एक व्यक्ति की जान

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। माढोताल थाना प्रभारी श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा से मिली जानकारी अनुसार माढेाताल स्टार सिटी निवासी सिद्धार्थ नामदेव अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के कारण आत्महत्या के उद्देश्य से पेपर कटर से अपना गला काट लिया और अपनी मॉ को अलग रूम में बंद कर दिया,जिससे कोई उसे बचाने का प्रयास न कर सके,सूचना पर ड्यूटी स्टाफ मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखकर सिद्धार्थ नामदेव छत पर चढ गया। आरक्षक सुदीप सिविल ड्रेस में था वह सिद्धार्थ नामदेव के पास पहुंचकर उसे समझाता रहा। इसी बीच आरक्षक कपिल भी पहुंच गया,दोनों आरक्षको के समझाने एवं मनाने के बाद सिद्धार्थ नीचे आया जबकि पुलिस के द्वारा पहले से एम्ब्यूलेंस बुला रखी थी। जिसे उपचार के लिए नजदीकी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सराहनीय कार्य करने वाले दोनों आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



