शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेची जा रही शराब से दुखी प्रदेश के सुराप्रेमी

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। प्रदेश सरकार शराब के शौकीनों को शराब की कीमतों में कमी की है। वही इनके वेंडर जो शराब दुकान संचालित कर रहे है। अधिक दामों पर शराब बेच रहे है। जिससे प्रदेश के शराब शौकीनों में प्रदेश के मुखिया के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। आज ऐसा ही एक मामला तेंदूखेड़ा-झलौन शासकीय मदिरा दुकानों में मनमाने दामों पर शराब बेचने का आया है,दमोह जिले के तेदुखेड़ा के ग्राम झलौन के सुराप्रेमियों से शराब के एवज में मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।ग्राम झालोन में स्थित शराब दुकान में खुलेआम एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है,जिससे सुराप्रेमियों में रोष बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है। और लगातार मनमानी जारी है जिसका खामियाजा सुराप्रेमियों को अधिक दाम देकर भोगना पड़ रहा है। वही आबकारी विभाग के अधिकारी अवध किशोर चौबे से बात की गई उनका कहना था एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेची जा रही शराब पर जिस किसी को भी शिकायत है कार्यालय में आकर करें,फोन पर बात करना उचित नहीं है अब उन्हें कौन बताए शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार शराब की बिक्री की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है जिसका सतत निरीक्षण भी विभाग के द्वारा किया जाता है लेकिन विभाग एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक रहे शराब ठेके पर कार्रवाई करने की बजाए शिकायतकर्ता को ही नियम कायदों का पाठ पढ़ा रहे हैं अब ऐसे में एमआरपी से अधिक मूल्य में शराब ठेकों में बेची जा रही शराब पर कार्रवाई कौन करेगा इस पर भी संशय बना हुआ है। ग्राम झालोन में स्थित शराब दुकान में शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी शराब के ब्रांडों की सूची एवम उनके निर्धारित मूल्य नही लिखे गए हैं। और साथ ग्राहकों द्वारा बिल मागने पर भी बिल नही दिया जाता। तय रेट से अधिक दाम में शराब बेचे जाने पर सेल्समैन में कहा है कि हम मालिक राकेश कुमार जायसवाल के बताए हुए दामो पर शराब बेचते हैं। जिससे झलौन क्षेत्र के सुराप्रेमियों में रोष व्याप्त है।उनकी शिकायत है यदि इस शराब दुकान पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे सभी उग्र आंदोलन करने पर विवश होगे जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।



