अवैध मुरूम उत्खनन एव परिवहन करने वाले माफियाओं पर बरगी पुलिस की छापेमारी:2 हाईवा चालक गिरफ्तार,फरार मालिकों की तलाश जारी

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। बरगी थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवा चालक मानेगांव स्थित शासकीय भूमि से अवैध मुरूम खोदकर चोरी करके बेचने के लिये जबलपुर लेकर जा रहे है। सूचना पर दबिश दी गई जहा हाईवा क्र एमपी 20 एचबी 2244 एव अन्य हाईवा क्र सीजी 04 एलएम 3748 आते दिखा जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू गोटिया उम्र 45 वर्ष निवासी गुप्तानगर गढ़ा बताया अन्य हाईवा चालक ने अपना नाम सुखचैन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धाधरा का बताया मुरूम के संबंध में पूछताछ करने पर हाईवा मालिक अनुपम जैन निवासी जबलपुर एव अखिलेश कुमार जैन निवासी जबलपुर के कहने पर मानेगांव की शासकीय भूमि से मुरूम खोदकर चोरी कर बेचने के लिये जबलपुर ले जाना बताया,आरोपी हाईवा चालक से हाईवा मय मुरूम के जप्त करते हुये हाईवा चालक बबलू गोटिया एवं हाईवा मालिक अनुपम जैन अन्य हाईवा चालक सुखचैन यादव और मालिक अखिलेश कुमार जैन के विरूद्ध धारा 379 414,34 भादवि,4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये हाईवा मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।



