हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज के कब्जे से 5 करोड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि कब्जामुक्त
वर्षो से काबिज निर्माणधीन बाउंड्री वॉल एवं कमरे पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जिला कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी.एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में नया मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज जिसके विरूद्ध हत्या,हत्या का प्रयास,बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं,जो वर्तमान में हत्या के प्रयास,अड़ीबाजी के 3 प्रकरणों में फरार है। इसके द्वारा गोहलपुर थाना के पास नाले से लगी हुई 4 हजार वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 80 लाख रूपयें होगी जिस पर 10 लाख रूपये की लागत से बाउंड्री वॉल एवं कमरे का निमार्ण कर ‘‘जबलपुर मार्बल’’नामक प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था,जिसको प्रशासन और पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में जम़ींदोज करते हुये उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। आपको बताते चले कि बदमाश सरताज के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुये एन.एस.ए. की कार्यवाही पहले भी की जा चुकी है। पिछले वर्ष भी सरताज के द्वारा इसी स्थान पर बिना अनुमति के निर्मित अवैध निर्माण को तोड़ा गया था। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर,थाना प्रभारी गोसलपुर प्रशिक्षु (भा.पु.से.) शशांक,नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल,श्याम आनंद,थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी हमराह बल के साथ तथा राजस्व विभाग एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।