संस्कारधानी का “प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान” बना अक्षर साथी
जबलपुर दर्पण नप्र। प्रौढ़ शिक्षा चेतना केंद्र धनवंतरी नगर क्षितिज मॉडल स्कूल में प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा आज चेतना केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमे आज पाठ्य सामग्री स्लेट, पेंसिल,पहाड़ा,कॉपी दी गई राष्ट्रीय अध्यक्षा रानू शर्मा ने बताया कि,प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन प्रौढ व्यक्तियों को शैक्षणिक विकल्प देना है,जिन्होंने अपने जीवन का यह अवसर गंवा दिया और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके हैं,लेकिन अब वे साक्षरता,आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास (व्यावसायिक शिक्षा) और इसी तरह की अन्य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्यकता का अनुभव कर सकते है। प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजना से अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं,जिनमें सबसे प्रमुख राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (एन एल एम) है, जिसे समयबद्ध तरीके से 15-35 वर्ष की आयु समूह में अशिक्षितों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करने शुरू किया गया है। जिसमे संस्थान की रितु शर्मा अक्षर साथी की विशेष भूमिका निभा रही है। जो अपने आस पास के लोगो को शिक्षित कर रही है।