शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी सुनील ठाकुर को 10 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले की शहपुरा तहसील के अंर्तगत आने वाले सुंदरादेही ग्राम में सीमांकन करने दौरान किसान से दस हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड करने वाले पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी झड़बडे से मिली जानकारी अनुसार जबलपुर जिले की शहपुरा भिटौनी तहसील के अंर्तगत आने वाले गांव सुंदरादेही के एक किसान ने अपने खेत का सीमांकन कराने का आवेदन शहपुरा तहसील कार्यालय में दिया था। उक्त हल्के में पदस्थ पटवारी सुनील ठाकुर उससे सीमांकन के एवज में 10 हजार रूपए की डिमांड कर रहा था। काफी दिनों से पैसे को लेकर परेशान कर रहा है। किसान ने बताया कि मेरे द्वारा थोड़ा बहुत चाय पानी खर्च बोल दिया था लेकिन पटवारी 10 हजार रु पर अड़ गया जिससे परेशान होकर मैने उसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा भिटौनी तहसील में कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पटवारी को दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। उक्त कार्यवाही से शहपुरा तहसील में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।




