मुख्यालय सहित अंचलों में हुई जोरदार बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में कल बुधवार को जोरदार बारिश हुई। तेज आंधी तूफान से जहां दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए तो कई जगह टीन टप्पर उड़ने की जानकारी भी बताई गई है। गौरतलब है कि कई दिनों से जारी बादलों की लुका छिपी के बाद आज दोपहर आखिर बादल बरस ही पड़े। लगभग आधे घंटे तेज बरसात के बाद अब तक रिमझिम बरसात जारी है। मानसून में अपनी आमद दर्ज करवाते हुए तपती गर्मी से जनमानस को राहत दी है। तापमान में गिरावट आई है जो मिल रही जानकारी के अनुसार देर रात तक बनी रहेगी। जिससे अभी और बरसात होने के आसार है। दोपहर में हुई बरसात से मौसम में ठंडक के साथ लंबे समय से जारी तपन में कमी आई है। हालाकि फिर धूप निकलने पर उमस बढ़ने और गर्मी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बरसात होने की जानकारी मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को जिले भर में बादल छाए रहेंगे, आने वाले दिनों में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।