कृषि विभाग के औचक निरीक्षण से कृषि सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारो में मचा हड़कंप:लापरवाही करने वाले दुकानदारो को थमाया नोटिस
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिले की पाटन तहसील मुख्यालय के कृषि विभाग ने पाटन में संचालित कृषि सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों के औचक निरीक्षण से पाटन तहसील की नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्रों की दुकान संचालित करने वालो में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। अनुविभागीय कृषि विकास अधिकारी इंद्रा त्रिपाठी से मिली जानकारी अनुसार उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के निर्देश पर आज अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती इंद्रा त्रिपाठी एव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव साथ ही कृषि विभाग की टीम के द्वारा आज पाटन नगर में संचालित कृषि सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया जहा टीम द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धान एव मक्के के बीज के सैंपल लेकर कृषि लेब भेजे गए है। लेब की रिपोर्ट आने के बाद संबधित दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी। कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि जब भी किसान भाई कृषि स्टोर से दवा बीज या अन्य कृषि से संबंधित सामग्री खरीदे तो उक्त दुकानदार से पक्का बिल जरूर ले यदि कोई दुकानदार कृषक को पक्का बिल नही देता है तो उसकी शिकायत कृषि विभाग कार्यलय में आकर कर सकते है। हम लापरवाही करने वाले कृषि स्टोर पर सक्त कार्यवाही करेगे।