विश्व रक्तदान का दिया सन्देश ,सभी ने लिया संकल्प

विश्व रक्तदान का दिया सन्देश ,सभी ने लिया संकल्प
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू — मझौली में विश्व रक्तदान दिवस पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पारस ठाकुर के मार्गदर्शन में विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया रक्तदान दिवस के अवसर पर मझौली बी एम ओ डॉ पारस ठाकुर एवं सी एच ओ खुशी दुबे, दीप शिखा विश्वकर्मा, ज्योति खंगार डीईओ के द्वारा रक्त दान किया गया इस दौरान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन में डॉ रविकान्त मिश्रा चिकित्सा अधिकारी, सोना पटेल, रिया राय, सरिता राम, श्रद्धा पटैल सी एच ओ, श्याम लाल नामदेव, देवेश पाठक लैब टेक्नीशियन सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा



