एग्जाम देने गई छात्रा के परीक्षा केंद्र से बैग हुआ चोरी:युवती ने दर्ज कराई ओमती थाने में शिकायत

जबलपुर दर्पण नप्र। सिहोरा से जबलपुर परीक्षा देने आई छात्रा का बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट। पीड़ित छात्रा ने बताया कि में सुश्री श्रुति दहायत पिता राजेंद्र प्रसाद दहायत उम्र 20 वर्षीय निवासी मैना कुआँ वार्ड क्रमांक 10 गौरया मोहल्ला सिहोरा निवासी हूँ। सोमवार को सुबह 7:30 बजे के दौरान जब परीक्षा केंद्र पहुँची तो सुरक्षा गार्ड द्वारा बैग वहीँ पर जमा करा लिया जिसमें मोबाइल और एटीएम केनरा बैंक,आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित 1000 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे। परीक्षा केंद्र से वापिस लौटने के बाद जब बैग उठाने आई तो वहाँ पर बैग नहीं मिला। जब सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम।पीड़ित युवती ने बैग गुमने व परीक्षा केंद्र के गार्ड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है।



