35 लाख की लागत से बना कम्युनिटी हॉल

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्वेदी छतरपुर।
फार्च्यून स्टोन लिमिटेड कटहरा ने लगाई पूरी लागत
लवकुशनगर। लवकुशनगर तहसील के कटहरा में संचालित फार्च्यून स्टोन कंपनी के एम.डी निवेदन भारद्वाज ने ग्राम कटहरा एव आसपास के ग्रामवासियो को विवाह आदि कार्यक्रमो में भवन के लिए आने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए 35 लाख रूपए की लागत से कम्युनिटी हॉल का निर्माण करवाया गया है।
उपरोक्त कम्युनिटी होल का लोकार्पण बुधवार की दोपहर 12 बजे लवकुशनगर एस.डी.एम. पीयूष भट्ट ने लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी एवं सरपंच रविशंकर पांडे की मौजूदगी में किया। सरपंच रविशंकर पांडे ने बताया कि फॉर्च्यून स्टोन कंपनी ने हमारी ग्रामपंचायत में कराए गए कम्युनिटी हॉल के निर्माण से ग्रामपंचायत के निवासियों को एक अच्छी सौगात दी है जिसकी हम सराहना करते है। लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र में कई कंपनियां उत्खनन का कार्य कर रही है उन्हें फॉर्च्यून कंपनी के इस कार्य से सीख लेने की आवश्यकता है।



