श्रीमद्भागवत कथा में सीता राम शरण महाराज के अचानक पधारने से हुये प्रश्न

सिहोरा वार्ड क्रमांक 11 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

मनीष श्रीवास जबलपुर। सिहोरा तहसील के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 में नई कन्या शाला के सामने स्थित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरा दिन-श्रीमद्भागवत कथा के चलते अचानक पहुंचे सिद्धन धाम लोढा पहाड़ श्री श्री 1008 सीताराम शरण महाराज पहुँचे । इनके आगमन से जहाँ पूरा भक्ति भाव पंडाल प्रसन्नता के साथ सीस नमन करने लगा ।वहीँ गुरु दीक्षा शिष्य स्वर्गीय अपूर्व शुक्ला की आत्मा के परलोकगमन की शांति और मोक्ष प्राप्ति की कामना हेतु महराज श्री श्री 1008 के आगमन से सभी आत्मीय जनों को भाव भीन कर गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिता मिथलेश शुक्ला , डॉ आशीष शुक्ला,डॉ कामिनी शुक्ला समस्त स्रोता गण व भक्तजनों ने महराज पूण्य दर्शनों का लाभ उठाया। और गुरु वंदना करके आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान कथा की भक्ति में लीन होकर सभी ने सीता राम सीता राम के उच्चारण से भक्तिमय में लीन हो गए ।



