शार्ट सर्किट की वजह से रेस्टोरेंट में लगी आग,रिमझिम बारिश के बीच जली दुकान
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो। देर रात जहां आसमान से रिमझिम बारिश हो रही थी तभी दमोह कलेक्टर आफिस के सामने एक दुकान में आग जल रही थी और इस आगजनी में एक दूकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने रात्री गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को हल्की बारिश के बीच एक दुकान से धुआं निकलते दिखा तो सिटी कोतवाली एवं जबलपुर नाका चौकी पुलिस सक्रिय हुई और फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और दमकल और पुलिस टीम की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। दरसअल इस इलाके से सटी हुई दुकानें है और इस रेस्ट्रारेंट में चार गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे गनीमत रही कि आग गैस सिलेंडर की जद में नही आ पाई वरना हादसा बड़ा हों सकता था। पहली नजर में आग की वजह शार्ट सर्किट सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आग को सही समय मे काबू पाने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर एन पी सिंह सहित टीम और फायर बिग्रेड की टीम में नितिन सिह राजपूत फायर मेन,शेखआविद फायर बिग्रेड पायलट,टीकाराम पटेल फायरमैन की मुख्य आग पर काबू पाने में मुख्य भूमिका रही जिसकी दुकानदार सराहना कर रहे है।