वार्ड न 10 को तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता:ठा मनोहर सिंह

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 में 40 ग्राम पंचायत में लगभग 95 गांव आते है। जिनमे पुरुष मतदाता की संख्या 26297 वही महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 25000 के आस पास है। वार्ड न 10 के कुल मतदाता लगभग 51797 है। वार्ड न 10 के प्रत्याशी ठाकुर मनोहर सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया अभी तक जनसंपर्क के दौरान लगभग वार्ड के 80% गावों में पहुंचकर द्वार द्वार लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही 10 न वार्ड के विकास के लिए जागरूक मतदाताओं बंधुओं से आशीर्वाद मांगा। कैंपेन के दौरान लोगों का अपार प्रेम आशीर्वाद मिल रहा है प्रेम और स्नेह का कोई मोल नही होता,वो आप को सड़को पर भी उतनी उत्सुकता से दिखाई देता है, आपने स्वयं देख लिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान उमरिया गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया हमारे 3 पीढ़ियों से ठाकुर परिवार से संबंध चले आ रहे है। इस परिवार ने हमेशा ही लोगो की मदद की है। अभी चुनाव का समय चल रहा है सभी प्रत्याशी गावों का दौरा कर रहे है। लेकिन हमने अपना मन बना लिया है। हमने अपने वार्ड के लिए योग प्रत्याशी चुन लिया है। एक अन्य शासकीय कर्मचारी ने चर्चा के दौरन बताया हमारे देश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था है जिसे हम जिला पंचायत,जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत के रूप में जानते है। जिला पंचायत के अधीन जनपद पंचायते होती है और जनपद के अधीन उस विकासखण्ड की ग्राम पंचायते होती है। इसलिए हम जिला पंचायत सदस्य के लिए शिक्षित योग न्यायप्रिय,निडर व्यक्ति को चुनना है। जो जनपद के साथ ही वार्ड के अंतर्गत आने वाली 40 ग्राम पंचायत के सहयोग से विकास कार्य करा सके। आज जनसंपर्क के दौरान मेंढी,झामर पिपरिया,बम्होरी,अमरपुर, उमरिया,बड़ौदा,छेड़ी,बड़खेरा आदि गांवों में पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर छाता पर मुहर लगाकर अपना आशीर्वाद दे।







