ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्याशी द्वारा कराई जा रही दारू मुर्गा मटन की पार्टी से परेशान:ग्रामीण वोटर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। त्रिस्तरीय पंचायत एव नगरी निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे जिले में चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है। 3 चरणों में होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अब वोटरों को लुभाने के लिए दारू मुर्गा मटन का सहारा ले रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक प्रत्याशी की दारू मुर्गा मटन की खुमारी उतर नही पा रही है उसके पहले ही अन्य प्रत्याशी की दावत का पैगाम आ जाता है। अभी हाल के ही दिनों में जबलपुर पुलिस द्वारा शराब का अवैध परिवहन करते हुए कारो को जप्त किया था। प्रशासन अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का समय समय पर अभियान चलाते है। लेकिन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए घोटालेबाज जन प्रतिनिधि पंचायती राज चुनाव में फिर दम खम दिखाने लगे हैं। जानकारी अनुसार जिले भर में दर्जनों ऐसे जनप्रतिनिधि है, जिनके ऊपर लाखों रुपए के घोटाले करने के आरोप लग चुके हैं लेकिन सत्ता की छत्र छाया में उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब देखना दिलचस्प होगा प्रजातांत्रिक देश में घोटालेबाज जनप्रतिनिधि एक बार रुपया पैसा,दारू मुर्गा मटन की दम पर फिर से सक्रिय हुए है। अब आने वाला वक्त तय करेगा घोटालेबाज जनप्रतिनिधियों की जमानत जप्त होती है या फिर दुबारा सत्ता मिलती है।




